उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री राजस्थान शिवमंदिर, जुगसलाई में स्थित श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस की पूर्व रात्रि, 10 जनवरी को रात 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. रात्रि में भगवान हनुमान जी को विशेष भोग अर्पित कर “पोष बड़ा” का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना
11 जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर श्री हनुमान जी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया. दोपहर में अंजनी के लाल की विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया.
प्रसाद वितरण का आयोजन
इस पावन अवसर पर स्वर्गीय सीताराम गोयल (गोयल प्रेस, जुगसलाई) के परिवार द्वारा भगवान बजरंगबली के प्रसाद की व्यवस्था की गई. उनके सुपुत्र कृष्ण मुरारी गोयल और परिवार के सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई. पूजा-अर्चना के पश्चात दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुए प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया.
आयोजन समिति की सक्रिय भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी, जुगसलाई के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कमेटी के सक्रिय सदस्यों में छीतरमल धूत, अरुण अग्रवाल,दीपक अग्रवाल रामूका, पवन सिंगोदिया, विश्वनाथ शर्मा, सांवर लाल शर्मा, मंटू अग्रवाल, सुशील सर्वा और अन्य शामिल थे.
श्रद्धा और भक्ति का संगम
स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामुदायिक एकता और समर्पण का प्रतीक बन गया. भक्तों की सहभागिता और समर्पण ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।