उदित वाणी, सरायकेला -खरसावां: जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. गम्हरिया थाना मोड़ से टोल ब्रिज और कंदरबेड़ा चौक से चांडिल गोलचक्कर तक सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को चिन्हित कर उनका फाइन काटा जाएगा.
यातायात प्रभारी अजय तिवारी ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भारी वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पड़ाव करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ड्रिंक एंड ड्राइव पर नकेल: वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी जा रही है. सड़क किनारे पार्किंग पर प्रतिबंध: सड़क पर वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात में रुकावट और हादसों को रोकने के लिए यह कार्रवाई हो रही है.
अजय तिवारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक चलेगा. इसके तहत जिले में एक बड़े अभियान की योजना बनाई जा रही है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी. यातायात पुलिस की इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात को सुचारु बनाए रखना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।