उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी तथा निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
भव्य समारोह का आयोजन
गणतंत्र दिवस का यह भव्य समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित किया जाएगा. जिला दण्डाधिकारी ने समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना सहित कुल 11 झांकियों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, 25 जनवरी को टाउन हॉल, सिदगोड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चे देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और संगीत की प्रस्तुतियां देंगे.
परेड की पूर्वाभ्यास और निरीक्षण
इस वर्ष के समारोह में 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक और 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/पुरुष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून भी शामिल होंगे. परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 22 जनवरी तक होगा. 24 जनवरी को गोपाल मैदान में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल होगा, जिसका निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे.
सभी सरकारी भवनों में झंडोतोलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों में झंडोतोलन के निर्देश दिए गए. साथ ही, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की सफाई करने के निर्देश भी दिए गए. समारोह स्थल की समय पर सफाई और आवश्यक तैयारियों के लिए जेएनएसी को जुस्को प्रबंधन के साथ समन्वय बनाने, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, एंबुलेंस और अग्निशामक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।