उदित वाणी, चतरा: झारखण्ड के चतरा जिले के पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह गांव स्थित मोरसेरवा पहाड़ी मंदिर परिसर में सफाई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति और एक विशाल घंटा प्राप्त हुआ है. इस घटना की चर्चा पूरे प्रखंड में जोर-शोर से हो रही है.
प्राचीन मूर्ति के दर्शन के लिए कल नावाडीह और उसके आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. इसे मां लक्ष्मी की प्राचीन प्रतिमा माना जा रहा है. मूर्ति की अवस्था और संरचना से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई दशकों पुरानी है.
स्थानीय जानकारों का कहना है कि दशकों पहले इस क्षेत्र में दो राजाओं का किला था, और वे इस पहाड़ी मार्ग से आवा-जाही करते थे. यह खोज धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।