उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के 27 उम्मीदवारों को वेस्ट बोकारो डिवीजन में टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान विन्न प्रतिष्ठित कंपनियों से आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए. पिछले महीने आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में एमआरएफ टायर्स और श्नाइडर जैसी कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए. कुल मिलाकर 50 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 27 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. 6 उम्मीदवारों को एमआरएफ टायर्स भरूच (गुजरात) में नौकरी मिली, 16 उम्मीदवारों को चेन्नई (तमिलनाडु) में और 5 लड़कियों को श्नाइडर हैदराबाद (तेलंगाना) में नौकरी मिली.
रोजगार दिलाने की टाटा स्टील फाउंडेशन की पहल
बेरोजगारी की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए हर साल फाउंडेशन जमशेदपुर स्थित मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता है. इन ड्राइव्स का उद्देश्य 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवारों को लक्षित करना है, विशेष रूप से वंचित समुदायों के क्षेत्रों से, जिनके पास न्यूनतम योग्यता के रूपमें कक्षा 10 तक की शिक्षा और कुछ मामलों में पोस्टग्रेजुएट डिग्री होती है.
वित्तीय वर्ष 2024 में विभिन्न पंचायतों में छह सफल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गईं, जिनमें 763 उम्मीदवारों ने करियर काउंसलिंगसत्रों में भाग लिया, जिनमें 274 महिलाएं भी शामिल थीं. इन सत्रों के बाद 416 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया, जिसके परिणामस्वरूप भारत भर की प्रमुख कंपनियों जैसे विसट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, एमआरएफ टायर्स, श्नाइडर और मैट फाउंड्री में 85 उम्मीदवारों को नौकरी मिली.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।