उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर, जमशेदपुर, 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा उत्सव का आयोजन करेगी. गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. इस विशेष अवसर पर, जमशेदपुर के युवा रंगकर्मियों द्वारा संचालित गीता थिएटर उन युवा चेहरों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने कला और सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है.
सामाजिक योगदान वाले युवाओं को सम्मान
गीता कुमारी ने जमशेदपुरवासियों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के प्रशंसनीय युवा व्यक्तित्वों की जानकारी गीता थिएटर के संपर्क नंबर 7209441698 पर साझा करें, ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके.
कार्यक्रम का विवरण
यह युवा उत्सव 12 जनवरी, रविवार को शाम 4 बजे से गांधी घाट पार्क, जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में झारखंड के युवा प्रेरणा स्रोत कुणाल सारंगी और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा दास साहू को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा. ये दोनों अतिथि जमशेदपुर के युवा चेहरों को सम्मानित करेंगे.
युवाओं के हुनर का प्रदर्शन
गीता थिएटर ने अपने संडे ओपन स्टेज कार्यक्रम की तरह, इस युवा उत्सव में भी जमशेदपुर के हुनरबाजों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.
सहयोगी संस्थाएं
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता थिएटर को कई संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है. हिन्द आईटीआई के ताहीर हुसैन, ओ थ्री फ्रेंड क्रिएशन के कुणाल कुमार, सुन्दरम् संस्था के अध्यक्ष ताजदार आलम, संपूर्ण आश्रम की सुष्मिता सरकार, क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के पदाधिकारी और अन्य लोग इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।