उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), जमशेदपुर शाखा ने सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में “स्टैंडर्ड क्लब कार्निवल” का आयोजन किया. यह विशेष कार्यक्रम BIS के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था. इसका उद्देश्य छात्रों में गुणवत्ता, सुरक्षा, मानकीकरण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था.
उद्घाटन और संदेश
कार्यक्रम का उद्घाटन BIS जमशेदपुर के निदेशक एवं प्रमुख कुणाल कुमार ने किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि छात्रों को नवाचार और वैज्ञानिक सोच अपनानी चाहिए. यह दृष्टिकोण उन्हें विज्ञान की रोजमर्रा की जिंदगी में अहम भूमिका को समझने में मदद करेगा.
रोचक गतिविधियों का आयोजन
कार्निवल में विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज़ और इंटरएक्टिव सत्र जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं. 20 स्कूलों के 400 से अधिक छात्रों ने अपने रचनात्मक और समस्या-समाधान पर आधारित विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए.
प्रोजेक्ट्स की झलकियां
छात्रों द्वारा प्रदर्शित मॉडल्स में जल शोधन संयंत्र, ज्वालामुखी की गतिविधियां, सौर मंडल की व्याख्या और वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं के समाधान शामिल थे. कई छात्रों ने नवाचार के माध्यम से रोजमर्रा की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया.
आभार और सराहना
सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने BIS को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास छात्रों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं. उन्होंने BIS की भूमिका की सराहना की, जो उपभोक्ता विश्वास और उत्पादों की गुणवत्ता सुधारने में सहायक रही है.
पुरस्कार वितरण और संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट्स और पोस्टर्स के लिए पुरस्कृत किया गया. BIS ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वह युवाओं में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देता रहेगा, जिससे वे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान कर सकें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।