उदित वाणी, आदित्यपुर : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) कम्युनिस्ट (सी) ने वंचित लाभुकों को शीघ्र “मैया सम्मान योजना” का लाभ दिलाने की मांग की है। पार्टी की जिला कमेटी ने इस मुद्दे पर चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की।
अंचलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
पार्टी के जिला कमेटी सदस्य और आदित्यपुर-2 लोकल कमिटी के प्रभारी कॉ. विष्णुदेव गिरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गम्हरिया के अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया से मुलाकात की। इस दौरान अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें योजना से वंचित लाभुकों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की गई। अंचलाधिकारी ने मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वॉर्डों में शिविर लगाने की मांग
मांग पत्र में नगर निगम के सभी वॉर्डों में शिविर लगाकर वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाने की मांग की गई। इसके अलावा, योजना की वेबसाइट में सुधार कर आवश्यक संशोधन और सुधार का विकल्प जोड़ने का भी अनुरोध किया गया।
कार्यालयों के चक्कर काटना अनुचित
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक महिलाओं को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के लिए मजबूर करना अनुचित है। मांग की गई कि वंचित लाभुकों की समस्याओं का समाधान शिविरों के माध्यम से किया जाए।
आधार और केवाईसी अद्यतन की अपील
लाभुकों को सलाह दी गई कि वे अपने आधार कार्ड को अद्यतन कराएं। इसके साथ ही, बैंक प्रबंधक द्वारा हस्ताक्षरित और मुहरयुक्त केवाईसी दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया पूरी करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।