उदित वाणी, आदित्यपुर : एनआईटी कैंपस, आदित्यपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी कक्षा में दाखिले हेतु लॉटरी प्रक्रिया आज संपन्न हुई। मैन्युअल रूप से आयोजित इस लॉटरी की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड की गई।
120 सीटों में 90 पर हुई लॉटरी
नर्सरी कक्षा में कुल 120 सीटों में से 90 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई। शेष 30 सीटें BPL श्रेणी के बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
डीएवी गान और दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएवी गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह एआरओ ओ.पी. मिश्रा ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को स्पष्ट करते हुए कहा कि डीएवी परिवार का हिस्सा बनने जा रहे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, यही कामना है।
विधिवत संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन तान्वी सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रीना प्रसाद द्वारा व्यक्त किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।