उदित वाणी, जमशेदपुर: अगर इस ठंड में आप घर पर रहने का प्लान बना रहे हैं, तो वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज का खजाना तैयार है. अमेज़न प्राइम वीडियो, जी5, नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही इन दिलचस्प कहानियों को मिस न करें.
कौन-सी कहानी आपको बांधेगी?
1. The Sabarmati Report (ZEE5)
साबरमती एक्सप्रेस की आगजनी की सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 10 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. कहानी दो पत्रकारों के सफर को दिखाती है, जो गोधरा की इस घटना की सच्चाई जानने निकलते हैं. जैसे-जैसे वे सच के करीब आते हैं, उनकी दुनिया बदल जाती है. विक्रांत मैसी और राशि खन्ना इस कहानी को जीवंत बनाते हैं.
2. Alpha Males Season 3 (Netflix)
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज़ अल्फा मेल का तीसरा सीजन 10 जनवरी से स्ट्रीम होगा. फर्नांडो गिल, मारिया हर्वास, और राउल तेजोन जैसे कलाकारों के दमदार प्रदर्शन से सजी इस सीरीज़ के पहले दो सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आए थे.
3. Goosebumps: The Vanishing (Hotstar)
10 जनवरी से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस वेब सीरीज में डेविन और सीस नाम के जुड़वां भाइयों की कहानी है. तलाकशुदा पिता के साथ रहने आए ये भाई जल्द ही एक अनजान खतरे का सामना करते हैं. रोमांच और सस्पेंस से भरपूर यह कहानी आपका दिल जीत लेगी.
4. Black Warrant (Netflix)
सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब ब्लैक वारंट: कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेलर पर आधारित यह वेब सीरीज 10 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी. यह कहानी एक नौसिखिया जेल अधीक्षक की है, जो तिहाड़ जेल में अपने कार्यकाल के दौरान कठिनाइयों और साजिशों से जूझता है. विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्मित इस सीरीज को जरूर देखें.
क्या देखने का प्लान है?
इस वीकेंड, ठंड के बीच इन रोमांचक कहानियों के साथ अपने समय का आनंद लें. क्या आप सच्ची घटनाओं की दास्तां पसंद करेंगे, या रोमांच और सस्पेंस में खो जाना चाहेंगे? अपने फेवरेट प्लेटफॉर्म पर लॉग इन कीजिए और वीकेंड को खास बनाइए!
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।