उदित वाणी, प्रयागराज: जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला की 10वीं की छात्रा आराध्या प्रिया ‘विकसित भारत-2047’ यूथ लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके विचारों और दृष्टिकोण से अवगत कराना है. यह कार्यक्रम भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
प्रतियोगिता के चार चरण
इस प्रतियोगिता में पूरे देश में अलग-अलग प्रारूपों में चार चरणों में आयोजन किया गया. पहले चरण में एक क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसके बाद दूसरे चरण में निबंध लेखन हुआ. तीसरे चरण में पीपीटी प्रेजेंटेशन के साथ-साथ दिल्ली मंत्रालय से आई टीमों द्वारा प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया. इस चरण में 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया, जिसमें 10 विषयों में से सिर्फ तीन प्रतिभागियों को चुना गया. इसके बाद सुपर-30 का चयन चौथे राउंड के लिए किया गया. आराध्या प्रिया ने सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सबसे कम उम्र की यूथ लीडर के रूप में न केवल अपने स्कूल, बल्कि पूरे राज्य में अपनी पहचान बनाई. प्रतियोगिता का चौथा चरण दिल्ली के भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होगा. इसमें सभी प्रतिभागी पीएम के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
राज्यपाल से भेंट और दिल्ली की यात्रा
आराध्या प्रिया झारखंड टीम के साथ आठ जनवरी की रात दिल्ली के लिए रवाना हुई. दिल्ली जाने से पहले, उन्होंने राज्यपाल संतोष गंगवार के आमंत्रण पर राजभवन जाकर उनसे मुलाकात की और उनके साथ लंच किया. इसके बाद वह गुरुवार की रात केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगी.
प्राचार्य की खुशी और शुभकामनाएं
विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए आराध्या प्रिया की सफलता पर खुशी जाहिर की. उन्होंने उसकी माता प्रियांशु प्रिया और पिता सुमन सौरभ को भी बधाई दी. यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।