उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए “निक्षय मित्र” बनने की अपील की गई. व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों को प्रोत्साहित किया गया कि वे टीबी मरीजों की उपचार, पोषण और आजीविका में सहायता करें.
कुपोषण से लड़ाई: एमटीसी में अतिकुपोषित बच्चों का इलाज
बैठक में बहरागोड़ा और मुसाबनी प्रखंडों में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई. सेविका, सहिया, और एएनएम को सघन अभियान चलाकर अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि एमटीसी में बेड खाली नहीं रहने चाहिए. सभी बीडीओ, एमओआईसी और सीडीपीओ को यह सुनिश्चित करने को कहा गया.
गर्भवती महिलाओं और संस्थागत प्रसव पर फोकस
गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण और चौथे एएनसी जांच में सुधार लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. पोटका और मुसाबनी प्रखंडों में संस्थागत प्रसव के कम प्रतिशत पर उपाय सुझाए गए, जैसे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना और निजी अस्पतालों से डाटा संग्रहित करना.
परिवार नियोजन और सिकल सेल एनिमिया की समीक्षा
डुमरिया, मुसाबनी और पोटका में महिला बंध्याकरण की कम उपलब्धि पर व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई गई. सिकल सेल एनिमिया के 77,958 संभावित मरीजों में से 22 मामलों की पुष्टि हुई है. उपायुक्त ने समुचित उपचार और मरीजों के फॉलोअप पर बल दिया.
समाज कल्याण योजनाओं में तेजी
समीक्षा में बताया गया कि 36 आंगनबाड़ी सेविका और 87 सहायिका के रिक्त पदों को जनवरी माह के अंत तक ग्राम सभा के माध्यम से भरा जाएगा. पोषण ट्रैकर ऐप पर 0-6 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
किशोरी और मातृवंदना योजनाएं
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और पीएम मातृ वंदना योजना की प्रगति में सुधार लाने की बात कही गई.
स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का आह्वान
उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने और सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधायुक्त बनाने पर जोर दिया. गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की बात कही गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।