उदित वाणी, जमशेदपुर: भाग दौड़ की जिन्दगी और लगातार बदलते तकनीकी पहलुओं ने अपराध जगत को भी नयी दिशा दी है और पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों के लिए सामने चुनौतियां खड़ी की है. वर्ष 2024 बीत गया है. बीते वर्ष में जमशेदपुर में अपराधियों और पुलिस के बीच लुकाछिपी की क्या स्थिति रही और लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने में किस प्रकार पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों ने अपनी भूमिका निभायी? ये सवाल और इनका जवाब जानना समीचीन होगा. एक बात जो स्थापित है कि बीते वर्ष में नये अपराधियों ने ही पुलिस को ज्यादा चुनौती दी. पुलिस की ओर से पिछले 2 वर्षों से पूरे जिले का नेतृत्व कर रहे वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने जहां हर चुनौती को स्वीकार किया, वहीं समय पर जटिल मामलों का उद्भभेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया.
बड़े अपराधों की गुत्थी सुलझाई
बीते वर्ष 81 हत्या, डकैती के 2, लूट के 18, छिनतई के 88, गृहभेदन के 126, चोरी 297, दुर्घटना 339, बलात्कार के 89, मादक पदार्थ अधिनियम कानून के तहत 69, हथियार के 49, रंगदारी के 33, आबकारी के 78 मामले दर्ज किये गये, इन सभी मामलों को किशोर कौशल के नेतृत्व में सुलझाने में सफलता हाथ लगी, इस कार्य में उनके सहयोगी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग एवं सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, जिले में पदस्थापित सभी पुलिस उपाधीक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
चुनाव कुशलता से निपटाया
महत्वपूर्ण रहा कि विधानसभा चुनाव जो कि बहुत ही संवेदनशील माना जा रहा था, उसे भी इस जिले में बहुत ही बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराने में वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपनी काबिल टीम को लगाया और हर उस कोने पर पैनी नजर रखी जो पूर्व से संवेदनशील माने जाते थे, जिसका सुखद परिणाम रहा कि विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ. 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन की सफलता से तो सभी वाकिफ हैं.
मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी मुहिम
इसी दौरान जिला पुलिस ने मादक द्रब्यों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाया और 500 प्रतिशत से ज्यादा मादक द्रब्यों को जब्त कर नष्ट किया गया. इस अभियान के तहत ही एक ऐसे गिरोह की भी टारगेट किया गया जो दर्जन भर ग्रामीण सरकारी शराब दुकानों से लगातार शराब की चोरी कर रहे थे, पूरे गिरोह को ही पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़े राजस्व को बचाया जा सका.इसी क्रम में हालिया दो घटनाओं में जहां ट्रेस का अभाव था, वहां भी पुलिस ने सफलता हासिल की.
कांग्रेस नेता की हत्या के आरोपियों को पकड़ा
दिसम्बर 2024 में कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक न.-4 में कांग्रेस नेता की हत्या हो गयी थी जिसका उद्भेदन 48 घंटे के भीतर कर अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे धकेला. बीते वर्ष सोनारी में 24 मई 2024 को एम बी ज्वेलर्स में हुई डकैती के पश्चात 3 जून 2024 को ही इसका उद्भेदन टीम वर्क के साथ किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही ज्वेलरी की बरामदगी भी की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।