उदित वाणी, कांड्रा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कुकड़ू प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलनसमारोह का आयोजन बुधवार को सीरुम पुनर्वास स्थल पर किया गया.
विधायक सविता महतो का बयान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, “महागठबंधन सरकार ने मैंया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये महिलाओं के खातों में भेजकर अपना वादा पूरा किया है. आने वाले दिनों में सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी.”
उन्होंने ईचागढ़ क्षेत्र में अधूरे वादों का जिक्र करते हुए भरोसा दिलाया कि उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. सविता महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को कार्यकर्ताओं की पार्टी बताते हुए सभी से संगठन को मजबूत करने की अपील की.
संगठन को मजबूत करने पर जोर
सम्मेलन में संगठन की मजबूती, युवाओं को जोड़ने और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने नए साथियों को संगठन में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, झामुमो नेता विश्वरंजन महतो, केन्द्रीय सदस्य सुधीर किस्कू, काबलु महतो, ओम प्रकाश लायक, धर्मु गोप, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शाहजहां मोमिन, प्रखंड अध्यक्ष इंद्र महतो सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी उपस्थिति
कार्यक्रम में झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई. इस अवसर पर झूलन कुम्हार, सपन महतो, सुदामा हेम्ब्रम, बलराम महतो, सूर्यकांत महतो, युधिष्ठिर मांझी, रसीद अंसारी, निरंजन महतो, उपेन महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।