उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 9 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप आजीवन शनि एवं मंगल ग्रह से प्रभावी रहेंगे. आपका व्यक्तित्व दूसरों को सम्मोहित करने वाला होगा. आप बहुत क्रोधी स्वभाव के होंगे. साथ ही बहुत अधिक कठिनाइयों एवं संघर्षों के पश्चात् ही सफलता हाथ लगेगी. आप दृढ़ प्रतिज्ञ एवं आत्मविश्वासी होंगे. अनुशासन को आप ज्यादा महत्व देंगे. और आप चाहेंगे कि आपके अधीनस्थ भी अनुशासन में रहें. जोखिम भरें कार्यों को करना आप अधिक पसन्द करेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता. अपनी प्रगति देखकर कभी-कभी आपमें अहं की भावना जागृत होगी. कला, संगीत एवं रचनात्मक कृत्यों में आप अधिक रुचि लेंगे. अत्याधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी. जो कि आपकी प्रगति में बाधक होगी. आप अपने गुणों को सही उपयोग नहीं कर पायेंगे. आप अपने उद्देश्य की पूॢत हेतु सदैव सतर्क एवं जागरूक रहेंगे. आपमें प्रदर्शन की भावना विशेष रूप से रहेगी. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में लाल रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें तथा दान में देवें. जीवन में कभी असत्य बात का सहारा न लेवें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
सुब्रह्मण्यम जयशंकर (External Affairs Minister of India)
9 जनवरी, 1955
फराह खान (Indian film director, producer and choreographer)
9 जनवरी, 1965
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।