उदित वाणी, कांड्रा: पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार बुधवार को सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 13.25 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया.
विवरणी निम्न प्रकार है
* दलभंगा ओ0पी0 एवं कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी दलभंगा ओ0पी0 के नेतृत्व में ईचाडीह गांव में करीब 6.25 एकड़ में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
* ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी इचागढ़ के नेतृत्व में ग्राम चोगाटांड में करीब 07 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया.
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत इस फसलीय वर्ष 2024-2025 में अब तक सभी थाना क्षेत्र में मिलाकर लगभग 123.78 एकड़ भूमि पर लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्टीकरण किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।