उदितवाणी, कांड्रा: बुधवार को काशी साहू महाविद्यालय, सरायकेला के इतिहास विभाग द्वारा स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्नातक प्रथम वर्ष (2024-28) और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष (2024-26) के विद्यार्थियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया, जबकि स्नातक अंतिम वर्ष (2022-24) और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष (2022-24) के विद्यार्थियों को भारी मन से विदाई दी गई.
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित करके की. स्वागत भाषण देते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की बड़ी संख्या इस आयोजन की सफलता का प्रतीक है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों और विद्यार्थियों की सराहना की.
विद्यार्थियों को संदेश
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. सिन्हा ने इतिहास विभाग को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी और विदा ले रहे विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि वे जहां भी जाएं, इस महाविद्यालय का नाम रोशन करें.
पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से ढोल और मांदर के साथ किया गया. इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और लघु नाटक के माध्यम से इस कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किया. इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम पर अमिट छाप छोड़ी.
प्रदर्शनी और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम की एक विशेष आकर्षण इतिहास विषयक प्रदर्शनी रही, जिसमें विभिन्न ऐतिहासिक विषयों पर जानकारी दी गई. इस मौके पर स्नातक और स्नातकोत्तर के पांच शीर्ष विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
स्नातक में रश्मि कोड़ा, शिवानी उरांव, सगुन टुडू, सलोनी शर्मा और चुमकी बेहरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किया. स्नातकोत्तर में संजय कुमार कारवां, प्रियंका महतो, राखी मोहंती, रुनु मोदक और गुलनाज परवीन ने पुरस्कार प्राप्त किया.
प्रेरक संदेश
इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. चंद्रशेखर राय ने अपने संबोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, जबकि छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी. मंच संचालन इतिहास विभाग के विद्यार्थियों रश्मि कोड़ा और राकेश महतो ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कमलेश कुमार कमलेन्दु ने किया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ के सदस्य, अभिभावक और इतिहास विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।