उदित वाणी, रांची: नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी तक 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर से चयनित युवा भाग लेते हैं. इस बार झारखंड के 60 युवा इस महोत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
राज्यपाल से हुई युवाओं की मुलाकात
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले झारखंड के युवाओं ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस औपचारिक बैठक के दौरान युवाओं ने “विकसित भारत,” “महिला सशक्तिकरण,” और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “यह गर्व की बात है कि झारखंड के युवा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महोत्सव में भाग ले रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आप अपनी प्रतिभा और मेहनत से झारखंड का नाम रोशन करेंगे.”
झारखंड का गौरव बढ़ाने का अवसर
युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा, “राष्ट्रीय युवा महोत्सव झारखंड के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस मंच के माध्यम से वे दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की धरती का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.”
उत्साहपूर्वक हुई रवाना टीम
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में युवाओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने टीम को शुभकामनाएँ दीं और महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में झारखंड के इन युवाओं की भागीदारी राज्य के गौरव को बढ़ाने के साथ-साथ युवा शक्ति के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।