उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के कला और संस्कृति के केन्द्र रवींद्र भवन परिसर में टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर द्वारा रवींद्र संगीत सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन 10 से 12 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. इस आयोजन की जानकारी देते हुए टैगोर सोसाईटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि इस समारोह में कोलकाता और शान्तिनिकेतन के प्रसिद्ध रवींद्र संगीत कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
उत्सव का विशेष आकर्षण रवींद्र भवन सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्रेयागुहा ठाकुरता, उत्सव दास, मनोज मुरली नायर, जयति चक्रवर्ती, देवाधृत चट्टोपाध्याय, रंजिनी मुखोपाध्याय, साहेब चट्टोपाध्याय और स्वागतलक्ष्मी दासगुप्ता जैसे कलाकार भाग लेंगे. इनकी प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध होंगे.
संगीत का अद्वितीय संगम इन कलाकारों के साथ वाद्ययंत्रों पर संगत प्रदान करने वाले कलाकार भी उपस्थित रहेंगे. तबला पर बिप्लब मंडल, कीबोर्ड पर सुब्रतो मुखर्जी, यशराज में नन्दन दासगुप्ता और मंजीरा पर संजीवन आचार्य का योगदान रहेगा.
कार्यक्रम का संचालन इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन सब्यसांची चन्द करेंगे. यह आयोजन न केवल संगीत प्रेमियों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा, बल्कि संस्कृति के संवर्धन में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा.
आगामी संगीत सम्मेलन से स्थानीय कलाकारों और संगीत प्रेमियों को एक बेहतरीन अनुभव की उम्मीद है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।