उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ‘युवा स्वर्ण उत्सव’ के अंतर्गत “लीडरशीप इन यूथ: बाइंडिंग स्किल्स फॉर सक्सेस” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा ने कहा कि लीडरशिप हमें एक-दूसरे के साथ जोड़ने की कला सिखाती है. उन्होंने युवाओं को ज्ञान साझा करने और टीमवर्क के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समूह में काम करने से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
युवाओं की ऊर्जा का सदुपयोग
महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवावस्था ऊर्जा का भंडार है. उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा का सदुपयोग न केवल स्वयं की उन्नति के लिए, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए करने की अपील की.
स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चर्चा
मुख्य वक्ता, स्वामी विवेकानंद अध्ययन केंद्र के महानगर संपर्क प्रमुख अभय सिंह ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि युवा ही देश की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं. उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आग्रह करते हुए भारतीय संस्कृति की युवा ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित करने की आवश्यकता पर बल दिया.
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस (बॉय) कॉर्डिनेटर डॉ. आलोक कुमार चौबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस (गर्ल) कॉर्डिनेटर प्रो. सुरभि सिन्हा ने दिया. कार्यक्रम में प्रो. हरेन्द्र पंडित, प्रो. सुदेष्णा बनर्जी, प्रो. कंचन गिरि, प्रो. वाज़दा तबस्सुम, प्रो. सुनीता गुड़िया, प्रो. शोभा मुवाल, डॉ. संगीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.
इससे पहले मंगलवार को भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. गुरुवार को ‘आर्ट एंड क्राफ्ट कार्निवल’ का आयोजन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।