उदित वाणी, आदित्यपुर, का.प्र. : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-30 के रिक्शा कॉलोनी पार्क की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी ममता स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है. यह कदम अमृत योजना के तहत महिला सशक्तिकरण और आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है.
पार्क की देखरेख करेगी ममता स्वयं सहायता समूह
ममता स्वयं सहायता समूह को अगले दो वर्षों तक पार्क के रखरखाव और संचालन का दायित्व दिया गया है. यह समूह पार्क की साफ-सफाई, बुकिंग और अन्य संबंधित कार्यों का प्रबंधन करेगा. चयन की प्रक्रिया इंटव्यू के माध्यम से पूरी की गई है.
इस पहल से समूह से जुड़ी महिलाओं को न केवल सशक्त बनाया जाएगा बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.
अनुबंध का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने अमृत योजना के तहत आदित्यपुर क्षेत्र के सभी पार्कों का निरीक्षण किया. उन्होंने पार्कों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और एजेंसियों को अनुबंध के अनुरूप कार्य करने की सख्त हिदायत दी.
उन्होंने चेतावनी दी कि अनुबंध का पालन न करने वाले संबंधित एजेंसियों का अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा. पार्कों के रखरखाव और संचालन के लिए सभी जिम्मेदारियां निविदा प्रक्रिया के जरिए निजी एजेंसियों को सौंपी गई हैं.
नया कदम, नई उम्मीद
यह पहल न केवल पार्कों की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ममता स्वयं सहायता समूह इस जिम्मेदारी को कैसे निभाता है और क्या यह पहल महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल पेश कर पाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।