उदित वाणी, कांड्रा : जिले में लंबे समय से रिक्त चल रहे दो थानों और एक ट्रैफिक थाना प्रभारी के पद पर नई नियुक्तियां की गई हैं. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत ने इस प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया.
चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर को ट्रैफिक का प्रभार
चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर अजय तिवारी को ट्रैफिक थाना प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यह पद कई दिनों से रिक्त था, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी.
कांड्रा थाने में विनोद मुर्मू की वापसी
कांड्रा थाने की कमान अब पुलिस निरीक्षक विनोद मुर्मू को सौंपी गई है. दिलचस्प बात यह है कि विनोद मुर्मू इससे पहले भी कांड्रा थाने के प्रभारी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल को वहां सकारात्मक दृष्टि से देखा गया था.
गम्हरिया थाने का दारोमदार कुणाल कुमार पर
गम्हरिया थाना प्रभारी के रूप में 2012 बैच के इंस्पेक्टर कुणाल कुमार को नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति इस थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की गई है.
लंबे समय से रिक्त पदों पर की गई तैनाती
कांड्रा थाना, गम्हरिया थाना और ट्रैफिक थाना के प्रभारी पद काफी समय से खाली पड़े थे. एसपी लुणायत ने सभी रिक्त पदों को भरते हुए कहा कि इन नियुक्तियों से जिले की पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा.
इन नियुक्तियों के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए प्रभारी इन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं और जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।