उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के न्यू हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिव काली (कलश) मंदिर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. हर दिन यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसका समापन अंतिम दिन भंडारे के साथ किया जाएगा.
कलश यात्रा और शोभा यात्रा से होगी शुरुआत
भागवत कथा का शुभारंभ 11 जनवरी को प्रातः 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगा. इसके बाद दिन के 11 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करेगी. आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, और श्रद्धालु उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं.
कथा वाचक हिमांशु जी महाराज का आगमन
भागवत कथा के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक हिमांशु जी महाराज 10 जनवरी को अपने सहयोगियों के साथ आदित्यपुर पहुंचेंगे. उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और अधिक आध्यात्मिक और प्रेरणादायक हो जाएगा.
आयोजन को सफल बनाने में जुटी कमिटी
मंदिर कमिटी के अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, महामंत्री मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज आगीवाल, आर.एन. प्रसाद, जतन कुमार, एस. वेणुगोपाल, विश्वमोहन कुमार, बीरेन्द्र यादव, कैलाश पाठक, जगन्नाथ सरकार और अनिल प्रसाद सहित अन्य सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहे हैं.
श्रद्धा और आस्था का संगम
शिव काली मंदिर में आयोजित यह भागवत कथा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज को जोड़ने और आस्था को सुदृढ़ करने का माध्यम भी है. हर साल इस आयोजन के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भक्ति का अनुभव मिलता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।