उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर महानगर क्षेत्र के कमलपुर मंडल कार्यालय में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक मंडल अध्यक्ष प्रधान चंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा और मंडल के प्रवासी अनिल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक का प्रमुख उद्देश्य कमलपुर मंडल में चल रहे सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाना था.
सदस्यता अभियान को सशक्त बनाने की रणनीति
बैठक में मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई. सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने की अपील की गई ताकि अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाया जा सके.
जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अपील
दौरान जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि यह सदस्यता अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी की विचारधारा का प्रचार करने की अपील की. उनका कहना था कि यह अभियान नए सदस्यों को जोड़ने के साथ-साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम होगा.
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस बैठक में जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मंडल सदस्यता प्रवासी प्रभारी अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह, सदस्यता प्रभारी सिंधु महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा सहित मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उद्देश्य
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाना था, ताकि पार्टी के संगठन को और अधिक मज़बूती मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।