उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में ईस्ट बंगाल एफसी का लगातार तीन मैचों में अपराजित रहने का सिलसिला टूट गया. सोमवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी ने 2-3 से जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को अपने घरेलू मैदान पर अपराजित रहने का सिलसिला खत्म करना पड़ा.
मुम्बई सिटी की जीत में कप्तान और ग्रीक फॉरवर्ड का योगदान
मुम्बई सिटी एफसी की जीत में कप्तान लल्लियांजुआला छांगटे ने 39वें मिनट में गोल किया. इसके बाद ग्रीक फॉरवर्ड निकोलाओस करेलिस ने 43वें और 87वें मिनट में गोल किए, जिससे मुम्बई सिटी को 3-2 की जीत मिली. कप्तान लल्लियांजुआला छांगटे को पहले गोल और मिडफील्डर के रूप में प्रभावी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
ईस्ट बंगाल एफसी की निराशाजनक हार
अपने घरेलू मैदान पर हारने से ईस्ट बंगाल एफसी का तीन मैचों से चला आ रहा अपराजित सिलसिला टूट गया. स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन निश्चित ही इस परिणाम से निराश होंगे. ईस्ट बंगाल एफसी अब 14 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और आठ हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में 11वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, मुम्बई सिटी एफसी ने इस जीत के साथ 14 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और तीन हार के बाद 23 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है.
पहले हाफ में मुम्बई सिटी का दबदबा
पहले हाफ में पूरी तरह से मुम्बई सिटी एफसी का दबदबा था. मुम्बई सिटी ने कप्तान लल्लियांजुआला छांगटे और निकोलाओस करेलिस के गोलों की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई. मुम्बई सिटी एफसी ने इस हाफ में 52 फीसदी गेंद पर कब्जा किया और 10 प्रयास किए, जिनमें से पांच शॉट टारगेट पर थे. वहीं, ईस्ट बंगाल एफसी के पास केवल 48 फीसदी गेंद थी, और उसने तीन प्रयास किए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर था, लेकिन गोल नहीं बन पाया.
दोनों टीमों के बीच कुल नौ मुकाबले
यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौवां मुकाबला था. मुम्बई सिटी एफसी ने इस मैच में छठी बार जीत हासिल की है, जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने केवल एक मैच में जीत दर्ज की है. दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।