उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड स्थित आसनबनी पंचायत के रामगढ़ गांव में रविवार को ग्रामीणों ने भूमि अतिक्रमण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रैयतदार बाबूलाल सोरेन के खाता नंबर 436 और प्लॉट नंबर 617 (पी) एवं प्लॉट नंबर 614 की लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर एडीजी वेंचर्स कंपनी द्वारा बिना ग्रामसभा की अनुमति के अवैध रूप से भूमि खरीद-बिक्री की जा रही है. इस जमीन पर आदिवासी समुदाय का कब्जा है और अतिक्रमण किए जाने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है.
विरोध प्रदर्शन की शुरुआत
रामगढ़ के ग्रामीणों ने मांझी बाबा बाबूराम सोरेन के नेतृत्व में गोलबंद होकर उक्त भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया. बाबूलाल सोरेन ने बताया कि सीएनटी धारा 49 के तहत अनुमति रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को आवेदन किया गया है.
कानूनी कार्रवाई की योजना
बाबूलाल सोरेन ने यह भी बताया कि चांडिल अंचल अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी. साथ ही, आदिवासी कानून के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है.
उपस्थित लोग
विरोध प्रदर्शन में बद्री मार्डी, रोबिन सिंह, कालीपद सिंह, डॉ. सत्यनारायण मुर्मू, बनमाली हांसदा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।