उदित वाणी, रांची: 5 जून को प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा ऐतिहासिक आदिवासी महारैली आयोजित किया जायेगा. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य रूप से शामिल होंगे. जबकि महारैली में प्रदेश भर के लगभग 40 हज़ार आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. महारैली को लेकर पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर पारंपरिक तरीके से अरवा चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
बताया गया है कि महारैली में आदिवासी समाज की संस्कृति, परिधान, वाद्य यंत्र, खान-पान की भव्य झलकियां दिखेगी. महारैली की भव्य तैयारी को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में जनजाति मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 5 जून को राँची में विशाल आदिवासी महारैली आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य दिया है.
बाजपेयी सरकार द्वारा केंद्र में आदिवासी समाज के लिए अलग से जनजाति मंत्रालय एवं जनजाति आयोग का गठन करके आदिवासी समाज को अधिकार देने का काम किया गया है. अटल सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए किए गए कार्यो को अब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं और मोदी सरकार द्वारा भी आदिवासी समाज के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किया गया है. धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।