उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में एफसी गोवा ने मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हराकर अपनी अपराजित लय को जारी रखा. यह मुकाबला शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. एफसी गोवा की ओर से 23 वर्षीय मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज, राइट-विंगर उदांता सिंह और ओडिशा एफसी के राइट-बैक अमेय रानावाडे (आत्मघाती गोल) ने शानदार प्रदर्शन किया.
मैच की शुरुआत में बढ़त
एफसी गोवा ने मैच का पहला गोल 8वें मिनट में किया. मिडफील्डर ब्राइसन फर्नांडेज ने रिबाउंड पर शानदार राइट फुटर शॉट लगाते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. ओडिशा एफसी के सेंटर-बैक मुर्तदा फॉल की गलती का फायदा उठाते हुए यह गोल किया गया.
ओडिशा की वापसी, पेनल्टी से बराबरी
27वें मिनट में ओडिशा एफसी को पेनल्टी किक मिली, जब उनके लेफ्ट-बैक जैरी लालरिनजुआला को एफसी गोवा के राइट-बैक बौरिस सिंह ने अपने बॉक्स में गिरा दिया. मोरोक्कन मिडफील्डर अहमद जहौह ने इस मौके को भुनाते हुए 29वें मिनट में गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
पहला हाफ: गोवा का दबदबा
पहले हाफ में एफसी गोवा ने 2-1 की बढ़त बनाई. ब्राइसन फर्नांडेज और उदांता सिंह के गोल से मेहमान टीम ने बढ़त हासिल की. मेजबान ओडिशा एफसी ने ज्यादा गेंद पर कब्जा (60%) रखा और दस प्रयास किए, लेकिन एफसी गोवा की सटीकता ने उन्हें बढ़त दिलाई.
दूसरा हाफ: एफसी गोवा का जोरदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ में एफसी गोवा ने अपनी बढ़त और मजबूत की. 53वें मिनट में ब्राइसन फर्नांडेज ने अपना दूसरा गोल किया. इसके बाद 56वें मिनट में आत्मघाती गोल के जरिए स्कोर 4-2 हो गया. ओडिशा एफसी के राइट-बैक अमेय रानावाडे की गलती ने मैच को पूरी तरह से गोवा के पक्ष में कर दिया.
आंकड़ों में मुकाबला
एफसी गोवा ने अब तक ओडिशा एफसी के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सात में जीत हासिल की है. चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ओडिशा एफसी को एफसी गोवा पर अब भी पहली जीत का इंतजार है.
तालिका में स्थिति
एफसी गोवा 13 मैचों में 25 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ओडिशा एफसी 14 मैचों में 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।