उदित वाणी, जमशेदपुर: 3 जनवरी को, मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाव की समस्या का समाधान निकालने के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने जिले के डीसी और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की. इस बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सांसद ने इस मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया.
कचरा डंपिंग क्षेत्र के लिए संभावित विकल्प
बैठक के दौरान, निगम अधिकारियों ने बताया कि बेताकोचा में कचरा डंपिंग करने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. सांसद ने इस मामले में स्थानीय लोगों से बातचीत करने और उनकी चिंताओं का समाधान करने के लिए प्रशासनिक सहायता प्रदान करने का सुझाव दिया. इसके अलावा, आदित्यपुर में चिह्नित भूमि पर कचरा डंपिंग करने का दूसरा विकल्प पेश किया गया. इस विकल्प पर चर्चा करते हुए, कचरा उठाव करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस क्षेत्र में प्लांट बनने में लगभग छह महीने का समय लग सकता है. तीसरे विकल्प के तौर पर, जेएनएसी की तरह सिदगोड़ा बारा में कचरा डंपिंग की संभावना पर विचार किया गया.
डीसी को जुस्को से बातचीत करने का निर्देश
बैठक के बाद, सांसद विद्युत वरण महतो ने जिला समाहरणालय जाकर जिले के डीसी से मुलाकात की. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि वे खुद जुस्को प्रबंधन से बातचीत करें, ताकि मानगो नगर निगम क्षेत्र के कचरा डंपिंग स्थल के लिए उपयुक्त समाधान निकाला जा सके. डीसी ने इस मामले में जुस्को से बातचीत करने का आश्वासन दिया.
बैठक में प्रमुख लोग शामिल
इस बैठक में मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव, सहायक उप नगर आयुक्त आकिब जावेद सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे. इसके अलावा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंधाशु ओझा, सांसद प्रतिनिधि संजीव, चितरंजन बर्मा, मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष रवींद्र, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह और संजीव सिन्हा भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।