उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत उपरबेड़ा में मजदूर नेता रतीलाल महतो की 76वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, जिला अध्यक्ष डॉ. सुवेंदु महतो, पूर्व गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई, सोखेन हेंब्रम, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, समाजसेवी राम महतो, दुग्धा मुखिया मोहन बास्के, बीटी दास और बबलू मंडल ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
कार्यक्रम का आयोजन उपरबेड़ा फुटबॉल मैदान में किया गया, जहां कमेटी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों ने किया. इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने रतीलाल महतो के मजदूर वर्ग और झारखंड आंदोलन में योगदान को अविस्मरणीय बताया. उन्होंने उनके आदर्शों पर चलने और समाज के उत्थान में योगदान देने का आह्वान किया.
खेलों का उत्साहपूर्ण माहौल
फुटबॉल टूर्नामेंट में स्थानीय और अन्य टीमों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खेल प्रेमी उपस्थित थे. आयोजन समिति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के योगदान की सराहना की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।