उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र में शराब घोटाले से संबंधित एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. शराब विक्रेता फ्रेंचाइजी आनंद अमृत राज ने आठ कर्मचारियों पर 71 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए चाकुलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
71 लाख की गबन की शिकायत
आनंद अमृत राज ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शराब दुकान में 71 लाख रुपये की बिक्री कम दिखाई गई थी. दुकान में अधिक समान की खरीदारी की गई थी और अधिक बिक्री ग्राहकों से की गई थी. इसके बावजूद बिलिंग कम दिखाकर फ्रेंचाइजी ऑफिस में भेजी जा रही थी.
बैलेंस शीट से हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता ने बताया कि दुकान में खरीद-बिक्री के बैलेंस शीट का मिलान करने पर यह मामला सामने आया. इस गबन में आठ कर्मचारियों, जिनमें सेल्समेन ठाकुर प्रसाद महतो, रवि रंजन कुमार, पिंटू यादव, अखिलेश यादव, विक्की गुप्ता, सोनू सिंह, देवाशीष दास, और प्रवीण कुमार सिंह शामिल हैं, के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस जांच शुरू
पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गबन के आरोपों की जांच में पुलिस जुटी हुई है, और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।