उदित वाणी, जमशेदपुर: जनवरी 2025 में झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें हर महीने 2500 रुपए नहीं, बल्कि 5000 रुपए मिलेंगे. हां, आप सही पढ़ रहे हैं! इस महीने महिलाओं के बैंक खाते में दो किस्तों के रूप में 5000 रुपए जमा होंगे. पहली किस्त 6 जनवरी को और दूसरी किस्त 15 जनवरी को उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इससे पहले महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 2500 रुपए कर दिया गया था.
मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत अगस्त 2024 में की थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खातों में 1000 रुपए ट्रांसफर करने का निर्णय लिया था. इस योजना का ऐलान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने घोषणा पत्र में किया था, जिसमें वादा किया गया था कि अगर सरकार दोबारा सत्ता में आई, तो राशि को 2500 रुपए कर दिया जाएगा.
सत्ता में वापसी के बाद योजना में बदलाव
हेमंत सोरेन सरकार को दिसंबर 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सत्ता मिली. झामुमो, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा माले (लिबरेशन) के गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की. चुनावी वादों के तहत मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपए की गई थी. हालांकि, दिसंबर में महिलाओं के खातों में यह राशि ट्रांसफर होने में कुछ विलंब हुआ, जिसकी वजह से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित
दिसंबर के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की वजह से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. झारखंड सरकार ने भी राज्य में शोक घोषित किया, जिसके कारण मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. अब, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 जनवरी को 2500 रुपए की पहली किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड के 24 जिलों से लगभग 3 लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना है.
नए साल में महिलाओं को मिलेगा बड़ा लाभ
यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दोहरी किस्त के साथ अब महिलाएं एक साथ 5000 रुपए प्राप्त करेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. झारखंड सरकार की यह पहल महिलाओं के लिए नए अवसर और सुरक्षा प्रदान करने का एक कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।