उदित वाणी, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के विभिन्न प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की और उन्हें नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो और विधायक सोनाराम सिंकू भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री से नेताओं की मुलाकात
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी. यह मुलाकात राज्य के राजनीतिक माहौल में एक नई ऊर्जा का संकेत देती है.
नववर्ष के संदेशों का आदान-प्रदान
सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर 2025 के लिए राज्य की समृद्धि, विकास और शांति की कामना की. इस दौरान नेताओं के बीच संवाद और सहयोग की भावना को भी साझा किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।