उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे के कोल्हान क्षेत्र में 1 जनवरी 2025 यानि आज से 44 ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया जाएगा. इसमें 34 मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) और 10 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे ने इस परिवर्तन को ट्रेनों के स्वरूप में बदलाव के कारण बताया है. नए नंबरों के तहत, मेमू ट्रेनों के नंबर “6” से शुरू होंगे और पैसेंजर ट्रेनों के नंबर “5” से. पहले ये नंबर “8” से शुरू होते थे.
मेमू ट्रेनों के नए नंबर
1. 8053 खड़गपुर-टाटा मेमू → 68011
2. 8054 टाटा-खड़गपुर मेमू → 68012
3. 8055 खड़गपुर-टाटा मेमू → 68013
4. 8056 टाटा-खड़गपुर मेमू → 68014
5. 8059 खड़गपुर-टाटा मेमू → 68015
6. 8060 टाटा-खड़गपुर मेमू → 68016
7. 8159 खड़गपुर-टाटा मेमू → 68005
8. 8160 टाटा-खड़गपुर मेमू → 68006
9. 8161 टाटा-चक्रधरपुर मेमू → 68009
10. 8162 चक्रधरपुर-टाटा मेमू → 68010
11. 8163 चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू → 68025
12. 8164 राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू → 68026
13. 8167 राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू → 68029
14. 8168 झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू → 68030
15. 8169 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू → 68031
16. 8170 संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू → 68032
17. 8171 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू → 68033
18. 8172 संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू → 68034
19. 8173 आसनसोल-टाटा मेमू → 68055
20. 8174 टाटा-आसनसोल मेमू → 68056
21. 8195 टाटा-हटिया मेमू → 68035
22. 8196 हटिया-टाटा मेमू → 68036
23. 8131 टाटा-बादामपहाड़ मेमू → 68131
24. 8132 बादामपहाड़-टाटा मेमू → 68132
25. 8133 टाटा-गुआ मेमू → 68003
26. 8134 गुआ-टाटा मेमू → 68004
27. 8129 टाटा-बादामपहाड़ मेमू → 68129
28. 8130 बादामपहाड़-टाटा मेमू → 68130
29. 8146 राउरकेला-टाटा मेमू → 68044
30. 8145 टाटा-राउरकेला मेमू → 68043
31. 8148 बादामपहाड़-टाटा मेमू → 68134
32. 8147 टाटा-बादामपहाड़ मेमू → 68133
33. 8154 बादामपहाड़-टाटा मेमू → 68136
34. 8153 टाटा-बादामपहाड़ मेमू → 68135
पैसेंजर ट्रेनों के नए नंबर
1. 8071 खड़गपुर-टाटा पैसेंजर → 58021
2. 8072 टाटा-खड़गपुर पैसेंजर → 58022
3. 8123 टाटा-बड़बिल पैसेंजर → 58103
4. 8124 बड़बिल-टाटा पैसेंजर → 58104
5. 8149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर → 58659
6. 8150 राउरकेला-हटिया पैसेंजर → 58660
7. 8151 टाटा-बरकाकाना पैसेंजर → 58023
8. 8152 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर → 58024
9. 8155 टाटा-गुआ पैसेंजर → 58109
10. 8156 गुआ-टाटा पैसेंजर → 58110
यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इन नए नंबरों को नोट करें और अपनी यात्रा की योजना इन बदलावों के आधार पर बनाएं. किसी भी असुविधा से बचने के लिए, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी स्टेशनों पर अधिक जानकारी प्राप्त करें. यह बदलाव ट्रेनों के बेहतर प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।