उदित वाणी, जमशेदपुर: नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी 2025 से व्हाट्सऐप कुछ पुराने एंड्रॉयड और iOS वर्जन वाले फोन पर काम करना बंद कर देगा. व्हाट्सऐप ने इस बारे में घोषणा की है कि अब Android 4.4 KitKat और पुराने iOS वर्जन वाले डिवाइसेज़ का समर्थन नहीं किया जाएगा. ऐसे में जो उपयोगकर्ता इन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए नया फोन खरीदना होगा.
व्हाट्सऐप ने क्यों लिया यह कदम?
व्हाट्सऐप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर समर्थन बंद करने का यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह नई और सुरक्षित तकनीकों का इस्तेमाल कर सके. पुराने फोन में सुरक्षा के फीचर्स कमजोर होते हैं, और वे व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स और नए फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाते.
इस कदम का उद्देश्य यह है कि यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और लेटेस्ट फीचर्स प्रदान किए जा सकें, जिससे डेटा चोरी और अन्य सुरक्षा समस्याओं से बचा जा सके. व्हाट्सऐप के अनुसार, उपयोगकर्ताओं को पुराने फोन को अपग्रेड करने और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखने की सलाह दी जाती है ताकि वे बेहतर सुरक्षा और अनुभव का लाभ उठा सकें.
कौन से फोन होंगे प्रभावित?
व्हाट्सऐप की नई गाइडलाइन्स के अनुसार, कई पुराने स्मार्टफोन पर अब व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. इनमें प्रमुख फोन निम्नलिखित हैं:
• Samsung Galaxy S3
• Samsung Galaxy Note 2
• Motorola Moto G (फर्स्ट जनरेशन)
• HTC One X
• HTC Desire 500
• HTC Desire 601
• LG Nexus 4
• LG G2 Mini
• LG L90
• Sony Xperia Z
• Xperia T
• Xperia V
इन फोन के उपयोगकर्ताओं को अब व्हाट्सऐप का नया संस्करण इस्तेमाल करने के लिए नए फोन की आवश्यकता होगी.
i-Phones पर भी पड़ेगा असर
यहां यह भी ध्यान देने योग्य है कि व्हाट्सऐप सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर ही नहीं, बल्कि पुराने iOS वर्जन वाले आईफोन्स पर भी काम करना बंद कर देगा. 5 मई 2025 से, iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन वाले आईफोन्स पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा. इस बदलाव से प्रभावित होने वाले प्रमुख iPhone मॉडल्स हैं:
• iPhone 5s
• iPhone 6
• iPhone 6 Plus
अगर आप इनमें से कोई फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने की सलाह दी जाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।