उदित वाणी जमशेदपुर : 29 मई को होने वाले राजस्थान सेवा सदन के चुनाव में नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति और साफ हो गई है. मंगलवार को नाम वापसी की तारीख थी. इस दिन एकल पद कोषाध्यक्ष के उम्मीदवार पुरूषोत्तम देबुका ने अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीष केडिया के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया. चुनाव पदाधिकारी एनके जैन ने बताया कि मंगलवार को केवल कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पुरूषोतम देबुका ने अपना नाम वापस लिया. इस तरह मनीष केडिया निर्विरोध चुने गये. कोषाध्यक्ष पद के पहले अध्यक्ष, मानद महासचिव, लाइफ मेंबरशिप और ट्रस्टी मंडल पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
इन पदों के लिए होगा चुनाव
पद संख्या उम्मीदवार
2 उपाध्यक्ष (2) मंटू कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल और सत्यनारायण अग्रवाल
2 संयुक्त सचिव (2) आशीष मित्तल, संजय कुमार कसेरा और दीपक अग्रवाल (रामुका)
2 ट्रस्टी मेंबर (7) अनंत मोहनका, छितरमल धूत, ईश्वर प्रसाद मित्तल, कमल कुमार भरतीया, किशोर कुमार तपाडिय़ा, लोचन अग्रवाल, महेश कुमार गोयल, राजेश कुमार जैसुका और रात रतन अग्रवाल
2 हेरेडिटरी मेंबर (6) ईश्वरचंद गुप्ता, पवन कुमार सिंगोडिया, राज कुमार अग्रवाल, रमेश्वर कुमार अग्रवाल, रोहित काबरा, संदीप गोयल, सुनील कुमार अग्रवाल (रिंगसिया) और सुरेश कुमार नरेडी
2 ऑर्डिनरी लाइफ मेंबरशिप (2) बनवारीलाल खंडेलवाल, मुकेश कुमार मित्तल और सांवरलाल शर्मा
इनका हो चुका निर्विरोध निर्वाचन
पद संख्या नाम
2 अध्यक्ष एक दिलीप
कुमार गोयल
2 मानद महासचिव एक सीए जगदीश
खंडेलवाल
2 कोषाध्यक्ष एक मनीष कुमार
केडिया
2 लाइफ मेंबरशिप एक रामगोपाल
केडिया
2 ट्रस्टी मंडल पांच दीपक कुमार अग्रवाल, दीपक केडिया, कैलाश सरायवाला, श्रवण कुमार देबुका और उमेश कावंटिया
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।