उदित वाणी, पटमदा: बोड़ाम प्रखंड के दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में नेहरू युवा केंद्र, जमशेदपुर के तत्वावधान में रियल ब्लास्टर क्लब के सहयोग से प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें फुटबॉल, दौड़, लंबी कूद और रस्सी कूद जैसे विभिन्न खेल शामिल थे.
फुटबॉल प्रतियोगिता में शिव शक्ति युवा क्लब अव्वल
बालक वर्ग के फुटबॉल मुकाबले में शिव शक्ति युवा क्लब, आंगईडांगरा ने पहला स्थान हासिल किया. सिदो-कान्हू युवा क्लब, डुंगरीडीह दूसरे और डिस्प्ले फुटबॉल टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.
दौड़ में जीतेन और सुनीता रहे प्रथम
400 मीटर दौड़ में जीतेन हेंब्रम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सूर्यकांत टुडू और हिमांशु रुहिदास ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सुनीता किस्कू ने पहला स्थान पाया. वीणापाणि हेंब्रम दूसरे और पानमनी मुर्मू तीसरे स्थान पर रहीं.
लंबी कूद और रस्सी कूद के नतीजे
लंबी कूद में तिलक सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया. अनिल सिंह दूसरे और हिमांशु रुहिदास तीसरे स्थान पर रहे. रस्सी कूद में ममता सिंह प्रथम, हिमानी सिंह द्वितीय और पतनी राय तृतीय स्थान पर रहीं.
कबड्डी में ए टू जेड क्लब का जलवा
बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ए टू जेड क्लब, गागीबुरू ने बाजी मारी. युवा सांस्कृतिक क्लब, लेकड़ो दूसरे और दामोदरपुर टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सफल प्रतिभागियों को जिला स्तर पर मौका
प्रतियोगिता में विजेता और सफल प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. यह उनके लिए अपनी प्रतिभा को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का मंच साबित होगा.
कार्यक्रम की सफलता में सभी का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा. रेफरी विकास सिंह और त्रिलोचन सिंह सहित अन्य स्वयंसेवकों ने भी अपनी भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।