उदित वाणी, जमशेदपुर: 30 दिसंबर को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत का चौथा इंस्टॉलेशन समारोह आज साकची कार्यालय में धूमधाम से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह को लगातार चौथी बार लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत का अध्यक्ष चुना गया.
कार्यक्रम की शुरुआत और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब के अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह द्वारा बैंग गॉगल बजाकर की गई. इसके बाद, उन्होंने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. समारोह में लायंस क्लब के सचिव लायन आयुष्मान सिंह ने क्लब की चार साल की सेवा यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि क्लब ने लगातार चार वर्षों तक समाज की सेवा की है.
मुख्य अतिथि और सम्मानित व्यक्ति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन सिमा बाजपेयी, रिजन चेयरपर्सन नवनित चौधरी और जॉन चेयरपर्सन लायन संजय कुमार पाण्डे उपस्थित थे. इन सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में क्लब की उपलब्धियों की सराहना की और समाज सेवा के क्षेत्र में इसके योगदान को अहम बताया.
संगठन की गतिविधियों का विवरण
कार्यक्रम के दौरान लायन अंजुला सिंह ने इन्वोकेशन पढ़ा और लायन मनोज सोनी ने फ्लैग सेल्यूटेशन का आयोजन किया. सचिव लायन आयुष्मान सिंह ने पूरे वर्ष के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी साझा की. कोषाध्यक्ष लायन सौरभ आनन्द ने इन कार्यों में हुए खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया.
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अध्यक्ष एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह, लायन सारिका सिंह, लायन सुचित्रा रूंगटा, उपाध्यक्ष अंजुला सिंह, सचिव आयुष्मान सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ आनन्द, मिनल शर्मा, राजेश सिंह, मनोज सोनी, विनीत श्रीवास्तव, डॉ. राणा प्रवीण, सुनंदा सिंह, संजीव मिश्रा, करन गोराई, अनुप समान्ता, रशमी सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव, युवराज सिंह, मधु मिश्रा, राहुल प्रसाद सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
निष्कर्ष
यह समारोह लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की सामाजिक सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. क्लब ने समाज के लिए अपनी लगातार सेवाओं को साबित किया है और यह समारोह इस यात्रा का एक अहम हिस्सा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।