उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर थानांतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड पर आजाद मैरिज हॉल के पास मामूली विवाद के बाद एक युवक पर उस्तरे से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान जवाहरनगर रोड नंबर 11 के निवासी कैफ मोबीन के रूप में हुई है। कैफ के हाथ, पेट और पीठ पर उस्तरे के वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैफ मोबीन का बयान:
घायल कैफ ने बताया कि वह अपने दोस्त इमरान के साथ मैरिज हॉल के पास खड़ा था, तभी यासिन, कल्लू, टकला समेत पांच-छह युवकों ने मामूली बात पर उसे घेर लिया। पहले आरोपियों ने इमरान से सामान लाने को कहा। इमरान के इनकार करने पर उसे मारपीट शुरू कर दी। जब कैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन युवकों ने उस पर उस्तरे से हमला कर दिया।
लूटपाट का भी आरोप:
कैफ ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास मौजूद एक आईफोन, चांदी की चेन, पर्स में रखे 5000 रुपये, जैकेट और अन्य सामान छीन लिए और फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की लिखित शिकायत आजादनगर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन वे अभी फरार हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।