बेटी की शादी के लिए गांव गये परिवार के घर चोरों ने किया हाथ साफ
उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई के रहने वाले एक परिवार के लोग अपनी बेटी की शादी के लिए गांव गये हुये थे. शादी का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब वे अपने घर पर लौटे तब देखा कि घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी उलीडीह थाने में जाकर दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस जांच में पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटना के बारे में उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक के रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी थी. इस कारण परिवार के सभी सदस्य 8 मई को अपने गांव गये थे. 23 मई की देर रात परिवार के लोग वापस उलीडीह लौटे थे. इस दौरान देखा कि घर का ताला कटा हुआ है और घर के भीतर के सभी सामान बिखरे हुये हैं. संजय का कहना है कि उनके घर से नकद डेढ़ लाख रुपये के अलावा जेवर की चोरी हुई है.
जुबिली पार्क में बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन हुए फरार
बिस्तुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क गेट नंबर दो के सामने सोनारी आदर्श नगर न्यू ग्वाला बस्ती निवासी विष्णु कुमार से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीना और फरार हो गए. घटना सोमवार की सुबह 11:30 बजे की है. भुक्तभोगी युवक मोबाइल पर बात करते हुए पैदल पार्क की ओर जा रहा था. तभी बदमाशों ने पीछे से आकर मोबाइल छीन कर फरार हो गए. इस संबंध में थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मकान से बिजली तार की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया चोर
मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू के रहने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारी बीएन सिंह के निर्माणाधीन मकान से बिजली तार की चोरी करते हुये एक चोर को वहां के गार्ड ने पकड़ लिया. इसके बाद घटना की जानकारी आस-पास के लोगों की दी. लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिये और फिर घटना की जानकारी मानगो पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के तार को भी बरामद कर लिया. सुरक्षा गार्ड मो. शमीम का कहना है कि निर्माणाधीन मकान की वही देख-रेख करता है. सोमवार की रात वह अपने बेटे के साथ सोया हुआ था. इस बीच सुबह के समय बिजली कट गयी. तब बेटे ने उन्हें जगाया और बिजली कटने की जानकारी दी. इसके बाद शमीम जैसे ही से कमरे से बाहर निकले तो देखा कि एक चोर बिजली तार की चोरी करके वहां से भाग रहा है. इस दौरान उन्होंने चोर को खदेड़कर धर-दबोचा.
दुबई से लौटते ही मंजूर आलम ने लगायी फांसी
आजादनगर थाना क्षेत्र के वारीश कॉलोनी रोड नंबर 4 के रहने वाले मंजूर आलम (30) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तत्काल मिल गई। वे उसे इलाज के लिये टीएमएच लेकर गये जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा.
मंजूर आलम के बारे में आजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा था. आखिर उसने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कर ली. इसकी जांच की जा रही है.
मानगो शंकोसाई में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास
मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी 18 वर्षीय सलोनी कुमारी ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस मामले में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे है. बताया जा रहा है कि घटना से थोड़ी देर पहले घर में किसी बात को लेकर सलोनी का विवाद हो गया था जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, एक भाई ने दूसरे पर किया धारदार हथियार से हमला
कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो में जमीन विवाद को लेकर अनिल कुमार ने अपने भाई नवीन कुमार और उसकी पत्नी प्रियंका सिन्हा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. नवीन के गले और हाथ में चोट आई है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रियंका ने बताया कि वे लोग मानगो डिमना रोड स्थित गोकुल नगर के रहने वाले है. डोबो में पति की पैतृक जमीन है. मंगलवार को चांडिल के जोयदा मंदिर में पूजा कर वापस लौटने के दौरान जमीन देखने पहुंचे तभी वहां पति के बड़े भाई अनिल कुमार पहुंच गए और झड़प करने लगे. इसी बीच उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. प्रियंका सिन्हा ने बताया कि उनके पति तीन भाई है. बड़े भाई अनिल कुमार, मंझले अजीत शंकर और सबसे छोटे नवीन कुमार हैं. 6 बीघा जमीन तीनो भाइयों के बीच बंटी हुई है, बावजूद अनिल कुमार पूरी जमीन हड़पना चाहते हैं. इसी वजह से कई वर्षों से इनके साथ विवाद चला आ रहा है.
पड़ोसियों के बीच मारपीट में छिनतई का मामला भी दर्ज कराया
मानगो थाना क्षेत्र के बादशाह मैदान गौड़ बस्ती में सोमवार की रात 11 बजे पड़ोसियों के बीच आपस में मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष की ओर से चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में एकमत होकर मारपीट करने, गले से सोने की चेन छिनतई करने और हाथ से अंगूठी निकाल लेने का आरोप लगाया गया है. पूरे मामले में मानगो गौड़ बस्ती आदर्शनगर के रहने वाले अज्जु गोप ने मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी विश्वजीत गौड़, अमित गोप, प्रकाश गोप और सुरेश गोप को बनाया गया है. घटना के बारे में अज्जु गोप ने पुलिस को बताया कि वह रात के 11 बजे बादशाह मैदान के बगल से अपने घर की तरफ जा रहा था, इसी बीच आरोपियों ने घेर लिया और मारपीट की. घटना के बाद अज्जु सीधे मानगो थाने पर पहुंचा और घटना की लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट व छिनतई के तीन मामले दर्ज
शहर के तीन अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट व छिनतई के तीन अलग अलग मामले दर्ज हुए है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर सुंदरहातू निवासी भूषण कुमार ने आदित्य कुमार और सगुन के खिलाफ जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है. वही बिरसानगर के गाड़ी घोड़ा झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा के समीप रहने वाले धीरज कुमार सिंह ने रतन महत्व धर्मेंद्र महत्व व एक अन्य पर मारपीट कर जख्मी करने व रुपए छीनने का आरोप लगाया है. मानगो थाना क्षेत्र के आदर्शनगर गौड़ बस्ती निवासी अजू गोप ने विश्वजीत गौड़, अमित गोप पर एकमत होकर मारपीट करने और गले से सोने की चेन व अंगूठी छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी हुई है.
दहेज प्रताडऩा का मामला कदमा थाने में दर्ज
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 बैंक कॉलोनी निवासी डी तनुजा ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला कदमा थाना में दर्ज करवाया है. प्रताड़ित महिला ने अपने ब्लॉक नंबर एक निवासी पति शैलेंद्र प्रसाद, ससुर एसके राय, सास एस बिना उर्फ गौरी परमेश्वरी, एम आशीष व एम कविता को आरोपी बनाया गया है. शिकायत के अनुसार 27 सितंबर 2018 को उनकी शादी हुई थी तब से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. अब वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।