उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला स्थित मऊ भंडार में आज दिनांक 30 दिसंबर को अपराह्न 1:00 बजे, मऊ भंडार के आईसीसी मजदूर यूनियन के कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. यह प्रेस वार्ता पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन और घाटशिला प्रखंड खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली आगामी 18वीं झारखंड राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप 2024-25 के बारे में थी, जो 3 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.
प्रतियोगिता की जानकारी
आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस चैंपियनशिप में झारखंड राज्य से पुरुष वर्ग में 22 जिलों की और महिला वर्ग में 17 जिलों की टीमों की भागीदारी की पुष्टि झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन ने की है. ओमप्रकाश सिंह ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के लिए आईसीसी/एचसीएल प्रबंधन द्वारा 700 पुरुष और महिला खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही तकनीकी अधिकारियों के लिए 50 की संख्या में अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है.
आयोजन स्थल और मैच संरचना
यह प्रतियोगिता पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब जिले में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. घाटशिला के मऊ भंडार को इस प्रतियोगिता का मेज़बान बनाया गया है. प्रतियोगिता के तीन दिवसीय मैचों के दौरान पहले दो दिन लीग मैच खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम चयन
चैंपियनशिप के उपरांत, झारखंड राज्य खो-खो खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता के सभी मैच ताम्र युवा मंच के मैदान और स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे.
आयोजन समिति और आयोजन की तैयारियां
चैंपियनशिप की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख संरक्षक के रूप में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, कार्यपालक निदेशक एचसीएल/आईसीसी श्याम सुंदर सेठी, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनील चंद्र, जिला परिषद सदस्य करण सिंह, और घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी शामिल हैं.
आयोजन समिति के सदस्य
आयोजन समिति के अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:
• अध्यक्ष: ओमप्रकाश सिंह (महासचिव, आईसीसी वर्कर्स यूनियन)
• उपाध्यक्ष: काजू हांसदा, उषा बाखला, जगदीश भगत (विधायक प्रतिनिधि घाटशिला)
• महासचिव: विक्टर विजय समद
• संयुक्त सचिव: नरेंद्र कुमार राय और रूपेश दुबे
• कोषाध्यक्ष: आनंद अग्रवाल (समाजसेवी)
• कार्यकारिणी सदस्य: एस बी चौधरी, संजय कुमार, मोहम्मद अली, आसिफ राउल, परमजीत सिंह, रूबी सिंह, दलवीर धारीवाल, प्रमिला नारायण, मनजीत कौर और शंभू जेना
विशेष योगदान
प्रेस वार्ता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिन विक्टर विजय समद, श्याम शर्मा, रूपेश दुबे, रवि प्रकाश सिंह, उषा बाखला, डब्लू रहमान, नरेंद्र कुमार राय, अरबाज हुसैन और अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।