उदित वाणी, जमशेदपुर: राजधानी रांची में एक सनसनीखेज गोलीबारी की घटना सामने आई है. पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का इलाके में स्थित एक होटल मैनेजर को अपराधियों ने गोली मार दी. यह घटना रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास के पास हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
होटल मैनेजर को बनाया गया निशाना
घायल व्यक्ति की पहचान होटल मैनेजर सुमित कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुमित को अपराधियों ने खासतौर पर निशाना बनाया. घात लगाए बैठे अपराधियों ने बिना किसी संकोच के गोली चलाई और फिर घटनास्थल से फरार हो गए. इस गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.
इलाके में बढ़ी सुरक्षा और जांच
गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल सुमित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है. पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द अपराधियों का सुराग मिल सके.
क्या है पिछले घटनाक्रम का कनेक्शन?
रांची के चर्चित कारोबारी कमल भूषण का नाम इस गोलीबारी से जुड़ा हुआ है. सुमित कुमार, होटल मैनेजर, कमल भूषण के किराएदार थे. गौरतलब है कि पिछले साल ही अपराधियों ने कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. कमल भूषण रांची के एक बड़े कारोबारी थे, और उनकी हत्या ने शहर में खलबली मचा दी थी. अब उनके किराएदार पर गोलीबारी कई सवालों को जन्म देती है.
सवालों के घेरे में यह वारदात
यह गोलीबारी कई सवाल खड़े कर रही है. क्या यह घटना कमल भूषण की हत्या से जुड़ी हुई है? क्या अपराधी पहले से ही सुमित कुमार को निशाना बनाने की योजना बना चुके थे? इन सवालों का जवाब पुलिस की जांच पर निर्भर करेगा, जो फिलहाल जारी है
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।