उदित वाणी, आदित्यपुर : झारखंड से राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं जूनियर बालक/बालिका टेनिस वॉलीबॉल टीम की घोषणा हो गई है। यह टीम 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित Central Public School, जमानिया में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
खिलाड़ियों का चयन और आयोजन
टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड एवं सरायकेला-खरसावां जिला संघ के सहयोग से यह चयन प्रक्रिया आदित्यपुर के भगत सिंह स्पोर्ट्स अकादमी परिसर में आयोजित हुई। टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार ने खिलाड़ियों को तैयार किया।
टीम सूची: अनुभव और युवा जोश का संगम
सब-जूनियर बालक वर्ग:
रिहन कुमार (कप्तान), अंशु प्रसाद, आदर्श तिवारी, आशीष राज, अरशद अली, जाफर अली।
सब-जूनियर बालिका वर्ग:
दीक्षा राज (कप्तान), मुस्कान कुमारी, आराध्या कुमारी, हर्षिता भारद्वाज, खुशबू तिग्गा, मनीषा कुमारी। प्रशिक्षिका सृष्टि कुमारी।
सब-जूनियर मिक्स्ड डबल्स:
सन्नी राज और आकृति कुमारी।
जूनियर बालक वर्ग:
शुभम कुमार (कप्तान), प्रेम कुमार, आलोक कुमार, रॉनी भट्टाचार्य, करण मालाकार। प्रशिक्षक शुभम् उरांव।
जूनियर बालिका वर्ग:
पिंकी कुमारी (कप्तान), रीया कुमारी, अंशु कुमारी, मनीषा कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी। प्रशिक्षिका खुशी कुमारी।
जूनियर मिक्स्ड डबल्स:
रौनक कुमार और प्रीति कुमारी।
खेल किट वितरण: खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन
कार्यक्रम के दौरान अनंत इंटरप्राइजेज (नेचुरल वीटा) की टीम ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पांडेय, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, फुलेश्वर शाह और समाजसेवी विष्णुदेव गिरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
महासचिव ने साझा की जानकारी
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव ब्रजेश गुप्ता, सरायकेला-खरसावां के सचिव दीपक कुमार और पूर्वी सिंहभूम के सचिव अरशद अली ने दी।
राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच होगी बल्कि झारखंड का गौरव बढ़ाने का भी अवसर प्रदान करेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।