पंचायत चुनाव में मुंडा ने किया मतदान
उदित वाणी, खरसावां: खूंटी से सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को यहां पंचायत चुनाव में मतदान किया. मुंडा खरसावां से ही मतदाता हैं. उन्होंने खरसावां के खेलारीसाई बूथ में मतदान किया, वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का सिस्टम फेल हो चुका है. राज्य में संवैधानिक संकट है, इस स्थिति में अनुसूचित क्षेत्र के मतदाताओं की जिम्मेवारी दोगुनी हो जाती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान धनबल और बाहुबल का उपयोग करना सर्वथा अनैतिक है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की जिम्मेवारी संविधान की रक्षा करनी है ना कि संविधान के साथ खिलवाड़ करना. मुंडा ने कहा कि गत दिनों भाजपा कार्यकर्ता के साथ जिस तरह की अमानवीय घटना हुई है, वह दर्शाती है कि राज्य में सिस्टम फेल हो चुका है, पैसा और ताकत के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया जा रहा है जिसका समय आने पर आम जनता जवाब देगी. मुंडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के बल पर देश के लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
बताते चलें कि रविवार की देर रात खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई व भाजपा नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई थी. विधायक पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष व एक कार्यकर्ता को पीटने व गाड़ा को क्षति पहुंचाने का आरोप लगा था. इस मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दखल देते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि विधायक ने पिटाई करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उनका कहना था कि प्रचार की अवधि समाप्त हो जाने के बाद वाहन से निकले भाजपाइयों का ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।