उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): मोटल मधुवन, आदित्यपुर में इसरो कार्यसमिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्थापना माह समारोह के तहत अब तक आयोजित तीन कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और लघु उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया गया।
आगामी उद्यमी सम्मेलन की रूपरेखा
बैठक में 11 जनवरी को प्रस्तावित उद्यमी सम्मेलन की तैयारियों पर गहन चर्चा हुई। इस सम्मेलन में राज्य के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने और औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमियों को आमंत्रित करने की योजना बनाई गई।
जनसंपर्क अभियान और सदस्यता विस्तार
बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन से पहले व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत अधिक से अधिक उद्यमियों को इसरो से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने पर विशेष जोर देने की बात भी कही गई।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।