उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो में जाने की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे. यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की है.
झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप
चंपाई सोरेन ने अपने पोस्ट में कहा कि कुछ न्यूज पोर्टल्स द्वारा बार-बार झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उनके अनुसार, यह एक साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि उनके समर्थकों में भ्रम पैदा किया जा सके और उन्हें बदनाम किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्पष्ट शब्दों में यह कहना चाहते हैं कि वह जहां हैं, वहां बने रहेंगे. किसी भी परिस्थिति में वह झामुमो में वापस नहीं जाएंगे.
फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।
बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूँगा कि मैं जहाँ हूँ, भविष्य में भी वहीं रहूँगा। किसी भी…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 27, 2024
भ्रांतियां और अफवाहों का खंडन
चंपाई सोरेन ने विधानसभा चुनाव के बाद भी झामुमो में लौटने की अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पुराने वीडियो के माध्यम से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा में शामिल होने का उनका निर्णय पूरी तरह से सोच-समझ कर लिया गया था और यह कोई गलती नहीं थी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब वह जिस राह पर चल रहे हैं, उस पर लौटने का कोई सवाल नहीं है.
चंपाई सोरेन का दृढ़ संकल्प
चंपाई सोरेन ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह किसी भी साजिश या अफवाहों से विचलित नहीं होंगे. उनके फैसले और दिशा में कोई बदलाव नहीं आने वाला है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।