उदित वाणी, कांड्रा: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को विधायक सविता महतो ने सभी कंपनियों द्वारा किए गए सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में विधायक ने कंपनियों को अपने सामाजिक दायित्वों को समय पर निभाने का निर्देश दिया.
कंपनियों को निर्देशित किया गया
विधायक ने बैठक के दौरान चांडिल बाजार की बजबजाती नाली की सफाई, बायू प्रदूषण को रोकने, और तीन पानी टैंकर व एक एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में आपदाओं के समय जरूरतमंदों के बीच अनाज, कपड़ा, तिरपाल आदि वितरित करने की बात भी कही.
स्थानीय रोजगार का मुद्दा
विधायक ने सभी कंपनियों से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वे राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करें. उन्होंने कहा, “कंपनियों को अपने मजदूरों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना चाहिए.”
बैठक में उपस्थित लोग
इस बैठक में चांडिल अनुमंडल के एसडीओ विकास राय, मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु, जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, और अन्य कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.
विधायक सविता महतो ने कहा कि हर दो माह में एक बार बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सीएसआर कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इस अवसर पर 15 कंपनियों में से 10 कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।