उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड सभागार में ‘सबका योजना, सबका विकास अभियान 2024’ के तहत तीन दिवसीय ग्राम पंचायत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के पहले दिन घाटशिला प्रखंड के सात पंचायतों के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और जेएसएलपीएस महिला समूहों को मास्टर ट्रेनर्स बनाब मुर्मू, निमाई मुंडा और ईसीखा बखला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर आगामी 2025 योजनाओं के चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
2025 योजनाओं का चयन
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह, पंचायत कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे 2025 के लिए योजनाओं का चयन सही तरीके से कर सकें. इसके तहत यह समझाया गया कि किस प्रकार योजनाओं का चयन किया जाएगा और किन-किन योजनाओं का चयन करना उपयुक्त रहेगा.
अगले दिन की गतिविधियां
प्रशिक्षण के दूसरे दिन, प्रखंड कार्यालय परिसर में आठ पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. तीसरे और अंतिम दिन बड़ाजूड़ी पंचायत सभागार में सात पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।