उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के सभागार में बाल कल्याण संघ द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना था, जो कठिन परिस्थितियों में जीवन बसर कर रहे हैं. खासतौर पर, इस शिविर का ध्यान अनाथ बच्चों की मदद करने पर था, जिन्हें सरकारी कागजात की कमी के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.
अनाथ बच्चों की मदद के लिए शिविर का आयोजन
बाल कल्याण संघ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने बताया कि घाटशिला प्रखंड में कई अनाथ बच्चे ऐसे हैं जिनके सरकारी कागजात अभी तक नहीं बन पाए हैं. इसके कारण वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. इन बच्चों की मदद के लिए शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कुल 243 अनाथ बच्चों ने आवेदन दिया. इस दौरान मुख्यत: आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की मांग की गई.
शिविर में उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर बुल्टी महतो, लक्ष्मी नारायण पातर, रिया राय, प्रेम गिरी, तिलकतमा महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने शिविर की सफलता और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अहमियत पर प्रकाश डाला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।