उदित वाणी, चाईबासा: जन्मेजय सिंह यादव की 76 रनों की धमाकेदार पारी और फैजानुल रहमान की घातक गेंदबाजी (3/26) के दम पर लारसन क्लब चाईबासा ने 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग पर कब्जा जमाया. फाइनल में लारसन क्लब ने मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब (एमसीसी) चाईबासा को 55 रनों से हराया.
पहली पारी का रोमांच
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में लारसन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 281 रन बनाए. जन्मेजय सिंह यादव ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की उम्दा पारी खेली. हिमांशु पांडेय ने 66, मयंक पॉल ने 47, आनंद श्रीवास्तव ने 37 और देवांश शुक्ला ने 23 रन जोड़े. एमसीसी चाईबासा के गेंदबाजों में आदित्य पुष्कर और विशाल सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ढेर
282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी चाईबासा की टीम 30.5 ओवर में 226 रन ही बना सकी. कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 58 रन (चार चौके, एक छक्का) की नाबाद पारी खेली. जय प्रकाश राजपूत ने 51 रन (पाँच छक्के, दो चौके), आदित्य पुष्कर ने 41 और विशाल सिंह ने 32 रन बनाए. लारसन क्लब के फैजानुल रहमान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर तीन विकेट लिए. विकास तिवारी, विनय यादव, आनंद श्रीवास्तव और जन्मेजय यादव को एक-एक विकेट मिला.
पुरस्कार समारोह की झलक
ए-डिवीजन विजेता लारसन क्लब और उपविजेता एमसीसी चाईबासा को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए. यह सम्मान पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा और उपाध्यक्ष बनवारीलाल नेवटिया ने प्रदान किए.
बी-डिवीजन में विजेता स्टूडेंट क्लब चाईबासा और उपविजेता एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा को भी सम्मानित किया गया.
व्यक्तिगत पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच: जन्मेजय सिंह यादव (लारसन क्लब)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: मयंक पॉल (लारसन क्लब)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और मैन ऑफ द सीरीज: आदित्य पुष्कर (एमसीसी चाईबासा)
बी-डिवीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: अभिषेक कच्छप (एसआर रुंगटा ग्रुप)
बी-डिवीजन के मैन ऑफ द सीरीज: आकाश यादव (स्टूडेंट क्लब)
मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।